औरैया, जनवरी 23 -- औरैया, संवाददाता। शहर के मोहल्ला ओम नगर में शुक्रवार सुबह खौलते पानी से भरी बाल्टी में गिरने से तीन वर्षीय मासूम और उसका पिता झुलस गए। गंभीर रूप से घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ओम नगर निवासी उत्तम अवस्थी का तीन वर्षीय पुत्र शुक्रवार सुबह घर में खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह खौलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में पिता भी झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में मासूम को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे सौ शैय्या जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया। वहीं पिता का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...