रामगढ़, नवम्बर 4 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू मेन रोड निवासी बिट्टू भुईयां का चार वर्षीय पुत्र अंशु कुमार सोमवार की देर रात खौलता गर्म चावल शरीर पर गिर जाने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उसे उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। इस घटना के बाबत बताया जाता है कि बिट्टू भुईयां के घर में कोयला चूल्हा पर चावल बन रहा था। इसी दरमियान बिट्टू भुईयां का 4 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार चूल्हे के पास पहुंचा और किसी तरह से जिस पात्र में चावल खोल रहा था। वह खौलता चावल बर्तन समेत अंशु कुमार के शरीर में गिर गया। जिससे अंशु कुमार का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। यह भी बताया जाता है कि उसके शरीर में बहुत से हिस्से जल गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज डॉक्टर अरविं...