मेरठ, सितम्बर 9 -- गुजरात के पिनेकल पब्लिक स्कूल में 1 से 5 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में शास्त्रीनगर के बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-19 ब्वायज टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने आगामी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया। इस दोहरी सफलता पर टीम का स्कूल प्रबंधन ने सम्मान किया। कोच संजय सैनी ने कहा कि टीम का पूरी प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन और खेल के प्रति समपर्ण निरंतर जीत की ओर लेकर गया। विजेता टीम अब दिसंबर-2025 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाली एसजीएफआई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, प्रबंधक आशीष अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, डॉ विनोद अग्रवाल, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य सीमा श्रीवा...