पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- परिषदीय स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई। इसमें खो-खो में अजीतपुर बिल्हा की टीम और कबड्डी में मदारपुर की टीम ने बाजी मारी। न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघचिहाई में कराई गई।खेलकूद प्रतियोगिता को क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में गरीबपुर की दिव्यांशी प्रथम, उदरहा की पूनम द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में नरायनपुर की मुस्कान प्रथम, उदरहा की पूनम द्वितीय स्थान, 200 मीटर में डूडा कालोनी नम्बर आठ की रागिनी प्रथम, जनकपुर की बेबी द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में अजीतपुर बिल्हा की प्रशांशु एंड पार्टी प्रथम, मदारपुर की आलोक एंड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में मदारपुर की प्...