हापुड़, नवम्बर 1 -- हापुड़। जिला खो खो संघ हापुड़ के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बालक एवं बालिका की खो खो प्रतियोगिता का आयोजन जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन विश्व हिन्दू परिषद बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष अमित नागर, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पवन हूण, जेएमएस के सचिव रोहन सिंघल एवं स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। अमित नागर ने कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम ग्रहमंत्री थे। आजादी की लड़ाई से लेकर उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो ये छोटी छोटी रियासत में ...