गिरडीह, दिसम्बर 21 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ चौक पर शनिवार को कथित रुप से कड़ाके की ठंड के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नसीम राही मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना धनवार थाना को दी गई। सूचना पाकर धनवार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि शव को एंबुलेंस के माध्यम से आगे की प्रक्रिया के लिए ले जाया गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। कोई हत्या कर फेंक देने की बात कर रहे हैं तो...