गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस ने खोराबार थाने में गैंग लीडर रोहित गौड़ और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह लंबे समय से गोवध और पशु क्रूरता जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त था। इनके सक्रिय होने के कारण स्थानीय लोगों में भय और आतंक व्याप्त था। गैंग का सरगना रोहित गौड़ गुदरी तमकुहीराज, कुशीनगर का निवासी है। जबकि गिरोह के सदस्य मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जुनैद (निवासी मोहल्ला मनहरान, टांडा, रामपुर), सूरज उर्फ राज और मुकेश (निवासी क्योन्हरा टोला, गोरखपुर) भी शामिल हैं। इनके खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसओ खोराबार इत्यानंद पांडेय ने बता...