गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- खोराबार। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना से प्रभावित जंगल सिकरी एवं खोराबार के मकान पीड़ितों एवं खाली जमीन कास्तकारों ने मंगलवार को निर्माणाधीन पार्क पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कास्तकारों ने मुआवजा एवं मालिकाना हक का मांग की। पीड़ितों ने कहा कि तीन साल गुजर गए जीडीए के जिम्मेदार हमें मकान का मालिकाना हक नहीं दे रहे है। मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन के हुई बैठक में 2023 में जीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि घनी आवादी के मकान को छोडते हुए जीडीए अपनी काम करें और 15 दिन में लोगों के मकानों का मालिकाना हक दे दिया जाए। विरोध करने वालों में शैला सिंह, उषा देवी, दुर्गावती देवी, नीमा देवी, कलावती देवी, रिक्कू देवी, मनसा देवी, नर्सिंग, उर्मिला देवी, कंचन सिंह, सनत उर्फ़ डब्बू पांडेय, राजू, रामस...