गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में अनिवार्य भूमि अर्जन का रास्ता साफ करने के लिए जीडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अवैध व अनधिकृत निर्माणों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए जीडीए ने उप जिलाधिकारी (सदर) से प्रभावित गाटों का जल्द सीमांकन कराने की मांग की है। पिछले दिनों हुई बैठक में अनिवार्य भूमि अर्जन के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना क्षेत्र में कई गाटों पर टिन शेड और चहारदीवारी जैसे छिटपुट निर्माण पाए गए हैं, जिनका अधिग्रहण अभी तक नहीं हो सका है। इसके कारण परियोजना के कुछ हिस्सों में कार्य बाधित हो रहा है। इसी स्थिति को स्पष्ट करने और अर्जन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जीडीए ने उप जिलाधिकारी (सदर) को पत्र लिखकर राजस्व ग्राम खोराबार उर्फ सूबाबाजार और ज...