पीलीभीत, जनवरी 23 -- नगर पंचायत में सड़कों के किनारे बिजली के पोल लगाए जाने के लिए कोतवाली जहानाबाद से लेकर बड़ी बाजार तिराहे तक दोनों साइड से सड़क खोदने के कारण आमजन का निकलना दूभर हो गया है। खोदी गई सड़क से छोटे-छोटे पत्थर और छोटी-छोटी ईंटों के टुकड़े सड़क पर होने से आवाजाही में असुविधा हो रही है। इस कारण स्कूली छात्रों, दो पहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को दिक्कतें हैं। सबसे ज्यादा कठिनाई ठेला लगाने वालों को हो रही है। एक सप्ताह से खोदी गई सड़क की नाली को बंद नहीं किया गया है। बिजली के पोलों के लिए खोदे गए गड्ढे भी जस के तस छोड़ दिए गए हैं। वर्तमान में नगर वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...