बेगुसराय, सितम्बर 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। राजस्व महाभियान के तहत जमाबंदी की विभिन्न त्रुटियों में सुधार के लिए खोदावंदपुर अंचल में कुल 5 हजार 853 प्रपत्र जमा हुए। यह जानकारी देते हुए राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार ने बताया कि बरियारपुर हलका में 1 हजार 307, दौलतपुर हलका में 765, खोदावंदपुर हलका में 698, फफौत हलका में 1 हजार 35, बाड़ा हलका में 717, मेघौल हलका में 879 एवं सागी हलका में 452 प्रपत्र जमा हुए। बताते चलें कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर विगत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाया गया था जिसमें पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर जमाबंदी की विभिन्न त्रुटियों में सुधार के लिए रैयतों से प्रपत्र जमा करवाया गया। राजस्व कर्मचारी ने बताया कि जो रैयत किसी कारणवश प्रपत्र जमा नहीं कर सके, ऐसे रैयत अब ऑनलाइन माध्यम से अ...