बेगुसराय, मई 29 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीद15 जून तक होगी। इस बीच प्रखंड के पैक्सों द्वारा गेहूं खरीद का कार्य ठप है। प्रखण्ड में कुल 319 मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। इनमें मात्र 5 क्विंटल गेहूं की खरीद अबतक की गई है। सरकार ने वर्ष 2025-26 में गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यह बाजार मूल्य से काफी कम है। इसके कारण किसान पैक्सों में अपना गेहूं बेचने के प्रति बिल्कुल उदासीन हैं। पिछले वर्ष भी गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। वह बाजार मूल्य से काफी कम था। इसके कारण किसानों ने अपना गेहूं पैक्सों में नहीं बेचा था। पिछले वर्ष खोदावंदपुर में सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद का कार्य शून्य रहा। प...