शामली, दिसम्बर 21 -- खोडसमा में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने हिंदू धर्म को मजबूत करने के उद्देश्य से एक सभा का आयोजन किया।सभा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान समाज को संगठित रखने, आपसी भाईचारा बढ़ाने और वर्तमान में हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों पर विचार रखे गए। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष रोहित प्रधान ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज दास सिंह के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में हिंदू एकता को लेकर सभा आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में खोडसमा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोहित प्रधान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का जिक्र करते हुए इसका कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि क...