अलीगढ़, जनवरी 1 -- n वाल्मीकि आश्रम में कमरे का निर्माण एवं श्मशान में इंटरलॉकिंग की मांग खैर, संवाददाता। भाजपा नेत्री प्रीति चंदेल ने समाज के लोगों के साथ मोहल्ले की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर खैर विधायक सुरेन्द्र दिलेर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जनहित से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में माता मोहल्ला स्थित बाल्मीकि आश्रम में एक कमरे के निर्माण तथा समाज के शमशान घाट में इंटरलॉकिंग कराए जाने की प्रमुख मांग शामिल है। प्रीति चंदेल ने बताया कि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर विधायक द्वारा आश्रम में एक कमरे के निर्माण का आश्वासन दिया गया था, जिसे पूरा कराए जाने की मांग समाज के लोगों द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान उनकी सर...