अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- खैर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (हरपाल) के बैनर तले बृहस्पतिवार को किसान-मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर खैर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरने के उपरांत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम खैर को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता नयावास प्रधान नरसिंह पाल सिंह ने की, जबकि संचालन देव प्रताप सिंह ने किया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू (हरपाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ जिले में सरकार द्वारा बाजरे की खरीद बंद कर दी गई है, जिसे तत्काल शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में डाबर की सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिन्हें अभियान चलाकर शीघ्र बनवाया जाए। धरने में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह, ...