छपरा, जनवरी 13 -- डीएम ने सभी पथ परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और निर्माण प्रगति की विस्तृत चर्चा छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के बहुप्रतीक्षित खैरा-बिनटोलिया पथ सहित अन्य प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से पथ प्रमंडल, छपरा और राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, छपरा के स्तर पर संचालित सभी पथ निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने की। बैठक की शुरुआत खैरा-बिनटोलिया पथ से की गई, जिसे स्थानीय आवागमन और ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया। डीएम ने इस पथ से संबंधित भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और निर्माण प्रगति की विस्तृत जानकारी ली औ...