आरा, जनवरी 14 -- -खैरा चेकपोस्ट से छोड़े जा रहे थे उत्तर बिहार जाने वाले सैकड़ों बालू लदे ट्रक, फिर से लगी रोक -डीएम के जारी आदेश का भी नहीं कराया जा रहा था पालन, सख्त निर्देश का कराना होगा पालन आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के खैरा-तेतरिया मार्ग पर सैकड़ों बालू लोड ट्रक बबुरा होकर डोरीगंज के रास्ते उत्तर बिहार जा रहे थे। खैरा चेकपोस्ट से रोजाना सैकड़ों ट्रकों को छोड़ा जा रहा था। अब फिर से जिला प्रशासन की ओर से बक्सर की ओर से जाने वाले बालू लोड ट्रकों को छोड़ अन्य जगह जाने वाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि डीएम की ओर से जारी ट्रकों के प्रतिबंध और नोइंट्री के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में अब दोबारा से आदेश जारी करते हुए खैरा से अगिआंव-पवना होकर तेतरिया और जीरोमाइल से बिहारी मिल के रास्ते धरहरा और कायमनगर से फोर...