सीतापुर, जनवरी 23 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद में आए दिन लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलेगी। खैराबाद बिसवां मार्ग पर छह किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 13 करोड़ 66 लाख 93 हजार स्वीकृत हो गए हैं। गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा नारियल तोड़कर भूमि पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ किया। नगर विकासमंत्री राकेश राठौर गुरु ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष के भीतर इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस बाइपास के बनने से खैराबाद कस्बे की पुरानी बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। लखनऊ से लहरपुर लखीमपुर नेपाल जाने वाले वाहन सवारों को भी काफी राहत मिलेगी। बायपास मार्ग खराब होने के कारण और खैराबाद में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री होने के कारण कई घंटे इंतजार करना पड़ता था...