गढ़वा, जनवरी 14 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के खैरवा गांव में सोन नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही भीष ठंड में भी उत्साह और श्रद्धा कम नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने पवित्र सोन नदी की धारा में स्नान कर सोन नदी के तट पर अवस्थित भगवान भोले नाथ और नाग बाबा के मंदिर में जलाभिषेक किया। तत्पश्चात अपने घर से लाए चूड़ा, लाई, तिलकुट और मेले में बन रहे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। मेले में सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं और बच्चों की रही। मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं और बच्चों ने अपनी मनपसंद चीजों की खरीद की। मेले में आने वाले लोगों में सोन नदी में नौका विहार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में आने वाले युवक व युवतियों ने नौका विहार का भरपूर लुत्फ उठाया। साथ ही सोन नदी के बीच ध...