फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- खैरगढ़ के गांव खैय्यातान में वायरल बुखार फैल रहा है। कई घरों में बच्चे एवं युवा बुखार से पीड़ित हैं। अभी तक इसे मामूली वायरल मानकर इलाज करा रहे लोगों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब गांव में बुखार से पीड़ित कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खैरगढ़ के गांव खैय्यातान में पिछले कई दिनों से वायरल बुखार फैला हुआ है। गांव में कई बच्चे भी बुखार से पीड़ित हैं। परिजनों के द्वारा उनका इलाज कराया जा रहा है। बुखार से कई घरों में चारपाई पड़ी हैं। वायरल बुखार से गांव में करीब एक दर्जन पीड़ित हैं। वहीं बुखार से पीड़ित प्रधान नवीन कुमार के सात वर्षीय बेटे दिलांश कुशवाहा भी बुखार की चपेट में आ गया था। रविवार को अचानक छात्र की बुखार से मौत हो गई। इससे परिवार में भी कोहराम मच गया। दिलांश मक्खनपुर स्थित स्कूल म...