बांका, जनवरी 13 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर के खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो बांका के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष कुणाल भगत एवं चंचल किशन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वदेशी संकल्प दौड़ में हाई स्कूल खेसर के नवमी वर्ग के छात्र प्रियंक मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रंजय कुमार द्वितीय एवं विष्णु देव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेता छात्रों को जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष कुणाल भगत एवं चंचल किशन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने...