बांका, दिसम्बर 18 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर थाना अंतर्गत सेंट मैरी पब्लिक स्कूल खेसर के सामने सड़क किनारे लकड़ी माफिया ने हरे-भरे मोटे-मोटे पेड़ को गाजर मूली की तरह काटकर धराशाही कर दिया है। जिसकी टहनी को बुधवार की दोपहर लकड़ी माफिया दिनदहाड़े काट कर ले गए। जबकि उसके मोटे-मोटे तने अभी भी सड़क किनारे पड़ा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं। इस बाबत सीओ मनोज कुमार ने बताया कि इसकी सूचना खेसर थाना को दे दी गई है। पेड़ को जब्त कर हरे- भरे वृक्ष काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर सड़क किनारे जमीन वाले घनुआं गांव के किसान भूषण मंडल ने बताया कि हरे-भरे पेड़ खेसर बाजार में अवैध रूप से दो-दो जगह आरा मिल चला रहे नंदन शर्मा ने काटा है। पेड़ सड़क एवं सिंचाई डांड़ के सरकारी जमीन पर था। जिसे काटकर वह ले जा रहा है। यहा...