लखनऊ, जुलाई 13 -- जिला फुटबॉल लीग लखनऊ, संवाददाता। जिला फुटबॉल लीग के तहत रविवार को राइजिंग स्टार और यूनिक क्लब के बीच खेला मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा। ऐसे में दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े। वहीं, दूसरे मुकाबले में मिलानी क्लब ने आरए बॉयज को आसानी से 5-0 से हरा दिया। चौक स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में यूनिक क्लब और राइजिंग स्टार क्लब के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले हाफ में किसी भी खिलाड़ी को गोल दागने में सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने रणनीत बदल कर हमले किये। इसका फायदा राइजिंग स्टार को 58वें मिनट में मौका मिला जब साथी खिलाड़ी के पास को तबरेज ने गोल में बदला। 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी राइजिंग स्टार को दूसरी सफलता 61वें मिनट में मिली जब अबुल ने यूनिक क्लब की रक्षा पंक्ति को भेद कर 61वें मिनट में बेहतरीन गोल कि...