लखनऊ, जून 9 -- प्रथम नॉर्थ ज़ोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। दिल्ली के ध्रुव शारदा ने प्रथम नॉर्थ ज़ोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट के पहले दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) की देखरेख में फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट में पहले राउंड में ध्रुव ने कुल 1102 पिनफॉल अर्जित किए और 183.67 के औसत स्कोर के साथ बढ़त बनाई और सबसे आगे रहे। उन्हें कड़ी टक्कर उत्तर प्रदेश के सुमित वैश्य ने दी, जिन्होंने 1064 पिनफॉल और 177.33 औसत स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं दिल्ली की अनुराधा शारदा (ध्रुव की माता) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1035 पिनफॉल के साथ 172.50 औसत स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। दिन का सबसे ऊंचा व्यक्तिगत स्कोर 239 रहा, जिसे दिल्ली के...