लखनऊ, जुलाई 14 -- - केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल के मानक पूरे न होने के बाद भी करा दी गई राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप - क्षेत्रीय खेल कार्यालय भी खिलवाड़ पर उतारू, बदले जाने योग्य बैडमिंटन हाल के वुडेन फ्लोर पर करा दी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। आधे अधूरे मानकों वाले इंफ्रास्ट्रक्चर में खेल की प्रतियोगिताएं कराकर खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। संघ ही नहीं खेल विभाग के अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं है। वे भी विभागीय निर्देशों को पूरा करने को उस जगह पर प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं जिसे उन्होंने खुद ही खराब घोषित कर दिया है। ऐसे में इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि खेल आयोजनों के प्रति खेल विभाग के अधिकारी कितने सजग हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश तैर...