लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, संवाददाता। दमदार खिलाड़ियों की भरमार के चलते स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी के बीच खिताबी जंग रोचक रही। धुरंधरों की भरमार के चलते जूनियर पुरुष राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया। मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में पेनाल्टी शूट आउट में लखनऊ के राघवेंद्र और अजीत गोल दागने में सफल रहे जबकि झांसी की ओर से एक मात्र गोल अंकित पटेल ही कर सके। अन्य हमलों को लखनऊ के गोल कीपर ललित ने नाकाम कर दिया। स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के 2-1 से विजेता बनते ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लग कर जीत की बधाई दी। निर्धारित समय में खेला गया मुकाबला बेहद रोचक रहा। खेले के नवें मिनट में ही लखनऊ के अतीफ झांसी की रक्...