लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। सूर्य की किरणों के फूटने से पहले ही तमाम एथलीट शहीद पथ के निकट स्थित जीडी गोयनका स्कूल के बाहर जमा हो गये। फिटनेस का संदेश देने को आयोजित हुई लखनऊ रन का हिस्सा बनने को सभी बेताब दिखे। लखनऊ रन के सातवें संस्करण में पुरुष, महिलाएं और बच्चों के साथ ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी नजर आये। 21 किमी की हॉफ मैराथन का हिस्सा बनने को सभी ने पोजीशन ले ली। जैसे ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने फ्लैग ऑफ किया, वैसे ही एथलीट दौड़ पड़े। 21 किमी हॉफ मैराथन के पुरुष वर्ग में सुंदर सिंह ने एक घंटा, दस मिनट और 19 सेकंड का समय निकालकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। महिला वर्ग में फ्रांस की एलिएट ने सभी को पीछे छोड़ एक घंटा, 53 मिनट और 15 सेकंड का समय निकाल कर बाजी मारी। दस किमी दौड़ के पुरुष वर्ग में कृष्ण सिंह गुर्जर और ...