लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुर उत्तम सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सीएएल हरीकेंस और सीएएल चार्जर्स ने पूरे अंक प्राप्ते किये। यश साहनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट साहनी के आतिशी शतक से सीएएल चार्जर्स ने सीएएल फॉल्कंस को सात विकेट से हरा दिया। फॉल्कंस की टीम 138 रनों के योग पर ढेर हो गई। एस जहूर ने सबसे अधिक 47 रन बनाये। अनुराग द्विवेदी और माधव बाजपेयी ने तीन-तीन विकेट चटकाये। जवाब में सीएएल चार्जर्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट साहनी 77 गेंदों में पर नाबाद 103 रन बनाये। सीएएल हरीकेंस ने सीएएल ग्लैडिएटर्स 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। हरीकेंस ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाये। फजील अहमद खान ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाये। जवाब में ग्लैडिएटर्स की टीम 25.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 9...