लखनऊ, जनवरी 1 -- जीत के लिये संघर्ष करते बिग ब्लू और टेक्ट्रो क्लब के खिलाड़ी - आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार का खेले गए मुकाबले में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब, लखनऊ फॉल्कन और एक्सेल एरिना फुटबॉल क्लब ने जीत दर्ज की और अगले दौर में जगह बनाई। पहले मैच में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने बिग ब्लू को 3-1 से हराया। खेल के दूसरे मिनट में ही बिग ब्लू के सैंग ने टेक्ट्रो की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पांचवें मिनट में उत्कर्ष ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और हिसाब 1-1 से बराबर किया। इसके गोल के बाद टेक्ट्रो ने मुड़कर नहीं देखा और बिग ब्लू पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किये। 13वें मिनट में आदि फुटबॉल ड्रिब्ल करते हुए...