लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में आयोजित की जाने वाली 21वीं बाबू बनारसी दास ए, बी और सी डिवीजन की लीग मुकाबलों में बदलाव किए गए हैं। लीग को बेहतरीन बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं। इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के आधार पर चयन प्रक्रिया में वरीयता का मौका मिलेगा। 21 वीं बीबीडी लीग कम नाकआउट में ए डिवीजन को नौ मैच, बी डिवीजन को आठ मैच एवं सी डिवीजन को नौ मैच खेलने के लिए दिए जाएंगे। नाकआउट स्टेज पर प्रत्येक पूल से चार टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। इस लीग का उद्देश्य खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर उनको ट्रायल में प्राथमिकता देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...