लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम की प्रशिक्षु वेटलिफ्टर सुनिता वर्मा का चयन स्कूल नेशनल गेम्स के लिए किया गया है। स्कूल नेशनल अरुणाचल प्रदेश के ईटानगरन में नवबंर में आयोजित की जायेगी। सुनिता के कोच अरविंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि सुनिता ने जौनपुर के राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित की गई राज्य स्तरीय स्कूल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। सुनीता ने 58 किग्रा भार वर्ग में 132 किग्रा भार उठा कर स्वर्ण पदक जीता। एक अन्य खिलाड़ी शिवानी कश्यप ने 69 किग्रा भार वर्ग में 70 किग्रा भार उठा कर रजत पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...