लखनऊ, सितम्बर 14 -- ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में बाराबंकी के विप्रज ने लखनऊ से शुरू किया क्रिकेट का सफर लखनऊ, संवाददाता। शहर के स्टार क्रिकेटर विप्रज निगम का चयन इंडिया ए की वनडे टीम के लिए किया गया है। यह टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलेगी। इंडिया ए की वनडे टीम में वह यूपी से शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 21 वर्षीय विप्रज निगम ने यूपी अंडर-23 टीम की ओर से अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वह आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदेश की अंडर-23 में सफलता हासिल करने के बाद विप्रज ने गत वर्ष यूपी टी-20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लखनऊ फॉल्कंस से खेलते हुए 20 विकेट चटकाये। उनके इस प्रदर्शन को देख उनका चयन यूपी की रणजी टीम में किया गया। बीते...