लखनऊ, दिसम्बर 16 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित की जा रही 69वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मोहम्मद समीर खान ने यूपी के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 800 मीटर दौड़ में सभी को पीछे छोड़ दिया। गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में खेली जा रही चैंम्पियनशिप में आज मुख्य अतिथि पूर्व ओलम्पियन हॉकी खिलाड़ी सैय्यद अली एवं द्रोणाचार्य अवार्डी जसविंदर सिंह भाटिया रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। ओलंपियन सैय्यद अली ने इस मौके पर खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैदान पर संघर्ष से ही विजय प्राप्त होती है इसलिए परिस्थितियों से हमेशा लड़े, उससे कभी हार नहीं माननी चाहिए। जसविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि जमकर अभ्यास करे, तभी...