लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ। सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की 12 वर्षीय छात्रा आरना ओम सिंह का चयन तीसरी एशिया पैसिफिक योग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप सितंबर में कुआलालंपुर में आयोजित की जायेगी। यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन (यूवाईएसएफ ) और यूनिवर्सल योग अलायंस (यूवाई) की देखरेख में आयोजित हो रही एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में उनका चयन उनके अनुशासन, कौशल और योग के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आरना के नाम न्यूनतम समय में सर्वाधिक बार कलाबाजी करने के दो विश्व रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्रमशः 10 और 11 वर्ष की आयु में योग पर दो पुस्तकें भी लिखी हैं। वह सीआईएससीई राष्ट्रीय खेल 2024 में स्वर्ण पदक विजेता रही। उन्होंने लयबद्ध व कलात्मक योग श्रेणी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्श...