लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। जयपुर की शूटिंग रेंज में आयोजित हुई 48वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैपियनशिप में लखनऊ के गन एंड ग्लोरी के शूटरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 24 पदकों पर कब्जा किया। 10 मीटर राइफल जूनियर पुरुष टीम चैंपियनशिप में अग्रिम प्रताप सिंह, आर्क कपूर और स्नेहिल सिंह ने रजत पदक जीता। 10 मीटर राइफल यूथ पुरुष चैंपियनशिप टीम में आर्क कपूर और ऋषभ पांडे ने रजत पदक पर कब्जा किया। 10 मीटर राइफल महिला चैपियनशिप टीम में दिशा घोष, राजनंदिनी जोशी और प्रिया रावत ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। 10 मीटर राइफल यूथ महिला चैंपियनशिप टीम में दिशा घोष और अविशा गुप्ता ने कांस्य पकद जीता। क्ले पिजन ट्रैप शूटिंग चैंपियनशिप पुरुष टीम में यशार्थ विनोद मिश्रा, गर्वित पांडे और रुद्रांश विनायक यादव ने रजत पदक हासिल किया। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन...