बदायूं, सितम्बर 12 -- महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल लखनऊ के निर्देशानुसार खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग में सांसद व विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिलास्तरीय खेल स्पर्धा के लिए विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े विकास खंड को प्रतियोगिता के चयनित किया जाएगा। विधायक खेल स्पर्धा में आठ विधाओं एथलेटिक्स,कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो व बैडमिंटन में विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला, बालिका, पुरुष, बालक वर्ग में आयोजित कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...