लातेहार, नवम्बर 3 -- चंदवा, प्रतिनिधि। शहर के मुख्य खेल स्टेडियम के ठीक बगल में हाल ही में शराब की दुकान का बोर्ड लगाया गया है, जिससे अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं आवाजाही करते हैं। इस सड़क के आसपास आधा दर्जन प्रमुख विद्यालय स्थित हैं, जिनमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। अभिभावकों का कहना है कि ऐसे शैक्षणिक माहौल में शराब की दुकान का होना व बोर्ड लगाया जाना बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...