घाटशिला, सितम्बर 22 -- बहरागोड़ा।तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाये रखता है। खेलों से कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाती है। राज्य स्तरीय खेल के विजेता बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी बहरागोड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय व क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें क्लस्टर और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को पदक,शिल्ड और ट्राफी देकर प्राचार्य ने सम्मानित किया। फिटनेस एरोबिक्स टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जो दिल्ली में इसका आयोजन होगा। क्रिकेट मैच में अंडर 14 और 17 टीम, एथलेटिक्स और कराटे के प्रतिभागियों को भी स...