बोकारो, अक्टूबर 20 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित कंजकिरो पंचायत के पिलपिलो फुटबॉल मैदान में युवा विकास क्लब व ग्राम विकास समिति पिलपिलो के द्वारा आयोजित 40वां तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को केंदुआडीह स्पोर्टिंग क्लब केन्दुआडीह बनम मां मनसा स्पोर्टिंग क्लब कुरपनिया जूनियर के बीच खेला गया। उद्घाटन सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू नेत्री यशोदा देवी, पूर्व जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो व सोनू चौधरी, सीताराम महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल खेल में केंदुआडीह की टीम ने खेल को दूसरे हॉफ में एक गोल दाग कर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम 21 हजार नगद व बड़ा कप व उप विजेता टीम को 16 हजार नगद व...