गंगापार, जनवरी 14 -- खेलकूद प्रतियोगिता से युवाओं में अनुशासन और धैर्य की शिक्षा मिलती है, जो जीवन में काफी सकारात्मक परिणाम देता है। खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। मांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर में मिश्रा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन के दौरान उक्त विचार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमित पाण्डेय 'रफ़्तार' ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उपस्थित खिलाड़ियों, युवाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अमित पाण्डेय रफ़्तार ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच की दिशा देता है। ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और नशा व गलत प्रवृत्तियों से युवाओं को दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मिश्रा क्...