औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- दाउदनगर में पुलिस-पब्लिक क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की शुरुआत दाउदनगर के चौरम खेल मैदान में की गई है, जहां ग्रुप ई और ग्रुप एफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप ई में दाउदनगर थाना, ओबरा थाना, हसपुरा थाना और खुदवां थाना की टीमें शामिल हैं, जबकि ग्रुप एफ में गोह थाना, उपहारा थाना, बंदेया थाना और देवकुंड थाना की टीमें भाग ले रही हैं। इस चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी और इसके बाद जिला मुख्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि यह आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...