जहानाबाद, जनवरी 16 -- एसपी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर किया उत्साहवर्धन अरवल, निज संवाददाता। सातवीं राष्ट्रीय सेसटोबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतने वाली अरवल जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल की महिला खिलाड़ियों को अरवल की पुलिस अधीक्षक डॉ. नवजोत सिमी ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी डॉ. नवजोत सिमी ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी डॉ. नवजोत सिमी ने कहा कि इन महिला खिलाड़ियों ने जिस लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि हासिल की है, वह न केवल अरवल जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से केवल शारीरिक विकास...