हरिद्वार, सितम्बर 13 -- आदर्श इंटर कॉलेज श्यामपुर में दो दिन चली संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। शुरुआत समन्वयक मनोज कुमार ने दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेन्द्र लाल शर्मा ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन में अनुशासन आता है। जूनियर वर्ग में बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ में वैष्णवी, जाह्नवी, परी, रिंकी, खुशबू, उर्मि, ऋषभ, रौनक, रिहान, बशीर, सौरभ, हर्ष, हेमेंद्र और अंश ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वहीं लंबी और ऊंची कूद में हर्ष, विवेक और मनीष ने बाजी मारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...