गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में खेल सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। स्कूलों में मौजूदा खेल संसाधनों की स्थिति और खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्कूलों से डिमांड मंगाई गई है। इन मांगों को संकलित कर निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है, ताकि समय रहते आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। फिलहाल कई सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री सीमित है। कहीं गेंदों की कमी है तो कहीं खेल किट और अभ्यास से जुड़े उपकरण पुराने हो चुके हैं। इसके चलते छात्र नियमित अभ्यास नहीं कर पाते, जबकि खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शिक्षा विभाग का मानना है कि अगर संसाधन समय पर उपलब्ध हो जाएं तो स्कूल स्तर पर खेल गतिविधियो...