मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ/सरधना। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में सोमवार को बीपीईएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 26 और 27 अगस्त को खेल विश्वविद्यालय में आना होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 29 अगस्त से पहले बैच के सत्र का शुभारंभ हो जाएगा। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय, मेरठ में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची सोमवार 25 अगस्त सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sportsuniup.com पर जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि मेरिट सूची के साथ प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जान...