मेरठ, अगस्त 25 -- मोदीपुरम। सालवा स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मे बीपीईएस कोर्स मे प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी होगी। मेरिट के आधार पर विवि मे प्रवेश मिलेगा। विवि मे प्रवेश के लिए 19 अगस्त से फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए थे। फिटनेस टेस्ट के कुल 253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 163 अभ्यर्थियों भाग लिया। इस फिटनेस टेस्ट में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। फिटनेस टेस्ट में पास खिलाड़ियों और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर...