मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। मेरठ के सलावा स्थित प्रदेश के पहले मेजर ध्यान चंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में पहले सत्र के लिए बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) में पहली कटऑफ सोमवार को जारी हो गई। 50 सीटों के इस पाठ्यक्रम में 59 छात्र-छात्राओं को मौका मिला है। दस फीसदी सीटें खेल में विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए और दस फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस श्रेणी में अलग से आरक्षित है। ऐसे में पहली मेरिट 60 सीटों के सापेक्ष तैयार हुई है। ईडब्ल्यूएस में केवल एक सीट को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों में निर्धारित सीटों के सापेक्ष कटऑफ जारी हुई है। कटऑफ में शामिल सभी विद्यार्थी आज सुबह दस से कल शाम पांच बजे तक प्रवेश करा सकेंगे। छात्रों को पहले सेमेस्टर के लिए सात हजार रुपये प्रवेश के वक्त जमा कराने अनिवार्य होंगे। जरुरी प्रमाण पत्र विवि वेबसा...