फरीदाबाद, जनवरी 20 -- फरीदाबाद। जिला खेल विभाग ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लिया है। आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 26 दिसंबर को राज्य खेल परिसर नशेबाजों का अड्डा शीर्षक खबर से प्रकाशित की थी। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद खेल विभाग के अधिकारियों की काफी आलोचना हुई। अब खेल विभाग ने शौचालय के बाहर दीवार पर नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी और नशा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। राज्य खेल परिसर में प्रतिदिन 500 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए आते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने स्टैमिना को बढ़ाने के नशीली दवाओं का उपयोग करते हैं और खेल परिसर के पुराने भवन के शौचालय में भारी मात्रा में उपयोग किए गए सीरिंज व दवा के पैकेट पड़े हुए। इसकी जानकारी जब आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान...