नई दिल्ली, जनवरी 15 -- शोल्डर... भारत की वनडे में हार का एक जैसा पैटर्न बनता जा रहा, मध्य ओवरों में विकेट नहीं मिले और बल्लेबाज अंत में दबाव नहीं बना सके हिन्दुस्तान विश्लेषण नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय वनडे टीम की हालिया पराजय किसी एक खिलाड़ी या खराब दिन की वजह नहीं रहीं। पिछले साल से अब तक भारत जब भी हारा, वहां एक जैसा पैटर्न दिखा। मध्य ओवरों में विकेट नहीं मिले, क्षेत्ररक्षण में मौके गंवाए या आखिरी 10 ओवरों में मैच फिसल गया। यही वजह है 280-300 के स्कोर पर भारत को ऐसी हार मिलीं जिन्हें टाला जा सकता था। राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार इसका ताजा उदाहरण है। भारत ने 284 रन बनाए, जो किसी भी वनडे में लड़ने लायक स्कोर है। समस्या यह नहीं थी कि रन कम थे, बल्कि यह रही कि गेंदबाज मध्य ओवरों में मैच भारत की पकड़ में नहीं जा सके। 1...