लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। गंगा नगर (राजस्थान) स्थित ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई 14वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण और आठ कांस्य पदक जीत कर जलवा बिखेरा। जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश ने चार स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीत कर उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेताओं को पद्मश्री अवार्डी पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक ने सम्मानित किया। जूनियर वर्ग में चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य जीत कर राजस्थान की टीम चैंपियन बनी। सीनियर वर्ग में हरियाणा और मध्य प्रदेश की टीम क्रमश:विजेता और उपजेता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...